अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली का आयोजन कर दो सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली का आयोजन कर दो सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बाईक रैली का आयोजन कर दो सूत्री मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

मुंगेली । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर अपने 14 सूत्रीय मांगों के लेकर विभिन्न चरणों में चरणबद्ध आंदोलन किया गया। इसी क्रम में  आज 29 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेकर केन्द्र शासन के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त संगठनों के द्वारा आंदोलन किया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश में मंहगाई भत्ते को 03 अलग-अलग दरों पर प्रदान किया जा रहा है। छ.ग. विद्युत मण्डल के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत, अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को केन्द्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्तें की किश्त 31 प्रतिशत पुराने लंबित एरियर्स के साथ प्रदान किया जा रहा है, तथा इनको सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता एवं अनुशांगिक लाभ दिये जा रहे है तथा प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी को 01 मई 2022 से 22 प्रतिशत दिया गया है, जिसमें पुराने एरियर्स का कोई उल्लेख नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके पूर्व में मुख्यमंत्री को भोजनावकाश में ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था, परन्तु  छ.ग. शासन के द्वारा मंहगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी करना तो दूर कर्मचारियों से संवादहीनता की स्थिति निर्मित की गई है।

 छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री से कर्मचारी जगत बहुत आशान्वित थे, परन्तु कर्मचारी के साथ उन्होनें न्याय नहीं किया। तीसरे चरण में पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक अवकाश लेकर तथा ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालयों मे धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यान लंबित मांगों की ओर आकृष्ट किया। मांगों को पूरा करना तो दूर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रातीय निकाय से संवादहिंता कायम किया गया है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, साथ ही कर्मचारियों के द्वारा चौथे चरण के अनिश्चित काॅलीन आंदोलन  की शीघ्र ही शखनाथ करने की प्रातीय निकाय से अपील की है। अंतिम दिवस आज 29 जुलाई को जिला मुख्यालय से समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों लगभग 03 हजार के संख्या में उपस्थित होकर बाईक रैली का आयोजन कर रैली के रूप में जिला कलेक्टर मुंगेली को अपने दो सूत्री ज्ञापन सौपा गया। 

आंदोलन में जिला संयोजक डाॅ. रूपेश पाठक, छ.ग.प्र.तृतीय कर्मचारी संघ के अवधेश शुक्ला, जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहायक संचालक एस आर लहरे,  लिपिक संघ के संतोष मिश्रा, शिक्षक फेडरेशन के रामकृष्ण वैष्णव, एस.डी. कमलाकर, शिक्षक संघ के नारायण भास्कर,  पटवारी संघ के कपूरकिशन महिलांग, व्याख्याता फेडरेशन के व्ही.एन. वैष्णव, पी.एल. दिवाकर, बिंदु भास्कर, अरविंद शर्मा, गेंदराम पाटले, मोहन लहरी, श्रीमती रिना सिंह, श्रीमती नबीता पाण्डे, महेन्द्र सिंह ठाकुर, पोषण साहू, योगेश साहू, हेमू राम साहू, श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती प्रिती शर्मा, श्रीमती सुशीला घृतलहरे, श्रीमती विभा मसीह, नंदन देवांगन, कामता साहू, सुषमा पाण्डेय, श्रवण कुमार लाझीवार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालक मो. उमरकुरैशी एवं अरविंद शर्मा द्वारा किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ