छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारी फेडरेशन संघ के द्वारा 25 जुलाई से पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने किया गया बैठक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारी फेडरेशन संघ के द्वारा 25 जुलाई से पांच दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने किया गया बैठक

 छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारी फेडरेशन संघ के द्वारा 25 जुलाई से पांच दिवसीय  हड़ताल को सफल बनाने किया गया बैठक  

अशरफ अली

कुसमी । छत्तीसगढ़ अधिकारी /कर्मचारी फेडरेशन संघ के आह्वान पर तृतीय चरण की हड़ताल करने हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे दिनांक 25/7/22 से 29/7/22 तक की हड़ताल को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के प्राचार्य राजेंद्र भगत , संभागीय अध्यक्ष देवनाथ कुजूर ,मोहमद इखालक , राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्राचार्य मनोज सिन्हा, की गरिमामई उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में कुसमी ब्लॉक के सभी विभाग के सभी संगठनों के द्वारा समर्थन करते हुए हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु सहमति बनाई गई ।जिसमे समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारियों को डी ए गृह भाड़ा वेतन का नुकसान हो रहा है ऐसा विचार रखा गया.

आज के इस बैठक में सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ कुसमी के अध्यक्ष हरिकेश भारती, शेषांक दुबे , अध्यक्ष शिक्षक संघ , सौरभ कुमार, अनिल सिन्हा , कृषि विभाग से राजेंद्र यादव , अविनाश गुप्ता , सोनल सिन्हा, जे आर भगत , मुनेश्वर राम , बालेश्वर राम , के आर बारी , नवल साई ,रमेश भगत , सुनीता निकुंज , सरोज , विनीत पांडे , मुकेश यादव , आशुतोष , सुंदर सहित काफी संख्या में सभी विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहते हुए उपरोक्त मांगो को जायज मांग बताते हुए पूर्ण रूप से हड़ताल को सफल बनाने हेतु सहमति बनाई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ