मुंगेली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत तय 3 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं का फौज तैयार ... आंनद मिरी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुंगेली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत तय 3 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं का फौज तैयार ... आंनद मिरी

 मुंगेली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की जीत तय 3 हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं का फौज तैयार ... आंनद मिरी

मुंगेली _ आम आदमी पार्टी मुंगेली विधानसभा का बैठक आज मुंगेली विश्राम गृह में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य परवेक्षक आनंद प्रकाश मिरी  रहे। मीटिंग में जन संपर्क अभियान में  सभी कार्यकर्ताओं और लीडर्स के मेहनत और लगन से मुंगेली विधानसभा में 3 हजार सक्रीय कार्यकर्ता बन गया हैं मुंगेली विधानसभा में जीत निश्चित है और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

मिरी जी ने बैठक में उपस्थित सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि मुंगेली विधानसभा में जीत दर्ज करने के लिए मजबूत संगठन बनाने की आवश्कता हैं भाजपा,कांग्रेस और अन्य पार्टियों के द्वारा संगठन को तोड़ने की कोशिश किया जा रहा हैं उनको डर है कि कहीं आप की सरकार न बन जाए और अभी से उनमें डर समा गई हैं इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाना है और हमे अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना है। लडेंगे और जीतेंगे

आप नेता सूरज अनंत ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं धन्यवाद दिया जो मौसम के उतार चढ़ाव में भी दिन रात तक काम किए हैं और कहा सभी कार्यकर्ताओं को गावों में पहुंचने की आवश्कता हैं लोग भाजपा कांग्रेस से तंग आकर काफी समय से विकल्प खोज रहे थे वहीं दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यों और योजनाओं से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनाने को तैयार बैठे हैं बस हम लोगों को उन तक पहुंचने की जरूरत है इस बीच जिला अध्यक्ष  अनिल बच्चन , जिला सचिव  सुरज अनंत, जिला कोषाध्यक्ष  परमानंद साहू, जिला संगठन मंत्री  गजेंद्र ओगरे,  मनोज अकेला , रितेश मिश्रा , विधान सभा अध्यक्ष  प्रकाश सोनवानी, विधान सभा संगठन मंत्री  अविनाश जायसवाल, यूथ जिला अध्यक्ष मोहित यादव, यूथ जिला संगठन मंत्री नारायण यादव,  यूथ जिला सचिव गोकुल यादव , संजय कुर्रे, अनिल प्रबल, धर्मेन्द्र जांगडे,  अतुल, देव चरण, कामेश्वर महिलांग के साथ मुंगेली विधानसभा के समस्त साथी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ