दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी, पति व सास ससुर गिरफ्तार
राजेन्द्र प्रजापति
पथरिया । थाना अंतर्गत गाँव में रहने वाली एक नवविवाहिता की मौत के मामले में उसके भाई ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है ।
मामला पथरिया थाना अंतर्गत गंगद्वारी का है 18 मई को मृतिका लीलावती वर्मा पति योगेश वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी गंगद्वारी के द्वारा चुहा मार दवाई खाने से वर्मा नर्सिंग होम बिलासपुर में ईलाज हेतु भर्ती था जो ईलाज के दौरान 7 जून को मौत हो गई । वर्मा नर्सिंग होम से प्राप्त मेमो पर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर के द्वारा मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलासपुर के द्वारा किया गया । थाना पथरिया में मृतिका के भाई दिनेश कुमार वर्मा के द्वारा लिखित शिकायत प्रस्तुत कर मृतिका के पति , सास , ससुर के द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया था । जिस पर थाना तारबहार से मर्ग डायरी प्राप्त कर थाना पथरिया में मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया जांच में पाया गया कि मृतिका लीलावती वर्मा पति योगेश वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी गंगद्वारी का विवाह वर्ष 2020 मे हुआ था जो विवाह के बाद से मृतिका के पति योगेश वर्मा , सास सोनसिर वर्मा ससुर कृष्ण कुमार वर्मा के द्वारा दहेज कम लाई हो कहकर आये दिन गाली गलौज कर मारपीट झगडा विवाद कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे दहेज में 1 लाख रूपये लाने की बात पर पति , सास , ससुर के द्वारा ताना देकर मृतिका को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के कारण 18 मई को चुहा मार दवाई खा ली थी जो ईलाज दौरान मौत हो गई । पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह , अनुविभागीय पुलिस पथरिया साधना सिंह के द्वारा गंभीरता पूर्वक जाँच करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जो मर्ग जाँच पर पाये गये तथ्यों के आधार पर 11 जुलाई को थाना पथरिया में धारा 304 बी , 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण नवविवाहिता तथा दहेज हत्या का पाये जाने से प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक अजाक एम . एम . मिंज को केस डायरी सौपी गई थी प्रकरण में उप पुलिस अधीक्षक अजाक के द्वारा प्रकरण की त्वरित विवेचना करते हुये थाना प्रभारी पथरिया सी.एम. मालाकार , के . पी . जायसवाल , सूरज मडावी , राजतिलक बंजारे उमेश तेता , अनिता यादव के सहयोग से आरोपियो का घेरा बंदी कर 11 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।














0 टिप्पणियाँ