आम आदमी पार्टी मुंगेली विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
मुंगेली । मुंगेली विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा झा, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन , विधानसभा आब्जर्वर पार्थ शर्मा व जिला अध्यक्ष अनिल बच्चन , जिला सचिव सूरज अनंत के नेतृत्व में आज का मीटिंग संपन्न हुई
आज का मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं को पद के साथ साथ जिम्मेदारी दिया गया जिसमें ब्लाक, सेक्टर, बूथ तक की कार्यकर्ता बनाने तथा गांव गांव में जाकर सदस्यता अभियान का निर्देश दिया गया साथ ही सर्व सहमति से प्रकाश सोनवानी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सूरज अनंत : ने सर्व प्रथम सभी लोगों को अभिवादन के साथ साथ सभी को श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज जो हम कार्य कर रहे हैं वह आजादी की दूसरी लड़ाई हैं जिसमे हमारे आने वाले भविष्य के लिए अच्छा शिक्षा, अच्छा स्वास्थ, बिजली,पानी,सड़क, रोजगार, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, किसानों को उचित मूल्य और सभी को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त मिले। हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की हैं इस सिस्टम को बदलने आए हैं और बदलके रहेंगे। दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अब बदलबों छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर काम करेंगे। और आगे संगठन बढ़ाने की बात कही है
जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनिल बच्चन , जिला सचिव सूरज अनंत , जिला उपाध्यक्ष मनोज अकेला , जिला मीडिया प्रभारी रितेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष परमानन्द साहू, जिला प्रवक्ता नरेश साहू , जिला संगठन मंत्री गजेन्द्र ओग्रे, हरी सिंह निषाद, टेम प्रसाद जांगड़े, विजय ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र खांडेकर, श्याम दास कुर्रे, प्रकाश सोनवानी, मुकेश कुर्रे, चंद्रकुमार कश्यप, यशवंत जोगी, कुलदीप सिंह,योग चंद, नीतीश कुमार, रमेश कुमार, अमन सिंह, सौरभ जायसवाल एवम मुंगेली विधानसभा के समस्त साथी उपस्थित रहे।














0 टिप्पणियाँ