कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओं ने श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम का किया सम्मान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओं ने श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम का किया सम्मान

 कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओं ने श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम का किया सम्मान 

राजेंद्र प्रजापति

मुंगेली ।  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अपील पर 01 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अमित कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  दशरथ सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम खेढ़ा में स्थापित गौठान में मजदूरो के साथ बैठकर गोंदली अउ चटनी के साथ बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस (मई दिवस) के अवसर पर श्रमवीरों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन मेहनतकश मजदूरो और किसानों के सम्मान करने का दिन है। बोरे बासी खाकर आज इस दिन को हम त्यौहार के रूप में मना रहे है। बोरे बासी छत्तीसगढ़ में पारम्परिक रूप से मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा रहा है। बोरे बासी खाने की परम्परा बहुत पुराना है। बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। गर्मीं के दिनों में शरीर को ठंडक प्रदान करता है। उल्लेखनीय है कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की प्राचीन भोजन शैली हमारी संस्कृति की पहचान है। जिसे पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के तौर पर आयोजित करने का आव्हान किया। जिसका अनुशरण करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम नागरिकों, मजदूरों, मनरेगा श्रमिको ने बोरे बासी खाकर श्रम का मान बढ़ाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ