कंतेली के ऋषभ तिवारी बने छ.ग. लोक कलाकार कल्याण संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष
मुंगेली । छ.ग. लोक कलाकार कल्याण संघ के ब्लाक स्तरीय बैठक विगत दिनों विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम कंतेली में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुंगेली ब्लाक हेतु कार्यकारिणी सदस्य का नियुक्ति कार्यक्रम रखा गया। बैठक में सर्वसहमति से ग्राम कंतेली के ऋशभ तिवारी को मुंगेली ब्लाक के उपाध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति किया गया। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी समिति के द्वारा सौपी जाएगी, उसे पूरे कर्तव्यनिश्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पूरा करने का प्रयास करूंगा। जिससे ग्राम कंतेली में उत्साह का महौल बना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सदाराम साहू, लोरमी ब्लाक अध्यक्ष भागीरथी खाण्डे, कोमल देवांगन सहित समस्त लोक कलाकार उपस्थित रहे।














0 टिप्पणियाँ