भगवान श्रीराम हमारी संस्कृति एवं सभ्यता में विशिष्ट स्थान : जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
राजेन्द्र प्रजापति
मुंगेली । जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लाखासार में आयोजिक अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान अखंड नवधा रामायण समिति के द्वारा जिपं सदस्य साहू को पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गांव की खुशहाली के लिए कामना की।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम जी का हमारी संस्कृति एवं सभ्यता में विशिष्ट स्थान है, भगवान श्री राम जी का जीवन हमें बुराई के मार्ग को छोड़कर अच्छाई के मार्ग में चलने की प्रेरणा देता है, साथ ही हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना एवं अनुशासन में रहना सिखाती हैं, अखण्ड नवधा रामायण के माध्यम लोग आपस के मतभेद को भुलाकर गांव में एक जगह एकत्रित होता है, लोगों में एकजुटता देखने को मिलती हैं एवं सकारात्मकता आती हैं, एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शित होते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जी के मार्ग में चलने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। गांवों मे होने वाले अखण्ड नवधा रामायण के आयोजन से गांव में खुशहाली, एकजुटता, भक्ति-भावना का महौल उत्पन्न होता हैं, जिससे गांव में सुख शांति बनी रहती हैं। इस दौरान नवधा रामायण समिति के सदस्य एवं बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।।















0 टिप्पणियाँ