नोटिस का खेल करके नगर पंचायत कर्मचारी वसूल रहे मोटी रकम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नोटिस का खेल करके नगर पंचायत कर्मचारी वसूल रहे मोटी रकम

 नोटिस का खेल करके नगर पंचायत कर्मचारी वसूल रहे मोटी रकम


पथरिया - नगर पंचायत पथरिया में इन दिनों व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली चरमराई हुई है।  नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी नगर के भोले भाले लोगो से जबरिया उगाही कर रहे है। जिसकी शिकायत नगर के ही एक पार्षद ने मुंगेली कलेक्टर के समक्ष की है।  

          कलेक्टर को दिए शिकायत पत्र में बताया गया है कि नगर पंचायत पथरिया  में आकाश देवांगन नामक कर्मचारी अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।  उक्त कर्मचारी को विभिन्न दायित्वों के साथ साथ मकान एवं दुकान निर्माण के अनुमति संबंधि दायित्व भी दिया गया है । परंतु आकाश देवांगन के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नगर में निर्माण कार्य कराने वाले लोगो से नोटिश नोटिस का खेल खेला जाता है।  कार्यालय के माध्यम से गरीब और भोले भाले लोगो को जो अपना मकान अथवा दुकान निर्माण करते है उन्हें नोटिस जारी किया जाता है और फिर कार्यालय बुलाकर उनके निर्माणाधीन मकान को तोड़ने की धमकी दी जाती है।  ऐसे में डरे सहमे से नागरिक उक्त कर्मचारी के सामने गिड़गिड़ाते हुए उससे विनती करते है।  तब आकाश देवांगन द्वारा उनके काम के एवज में मोटी रकम की मांग की जाती है । जब संबंधित व्यक्ति रुपये लेजाकर देता है तब रकम लेकर उसे आश्वासन दिया जाता है कि आगे किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही होगी।  लेकिन वही रकम ना मिलने की स्थिति में उक्त कर्मचारी द्वारा नगरवाशियो को तरह तरह से परेशान किया जाता है। अपने काम के ना होने के भय अथवा मकान टूट जाने के डर से उक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करने से लोग परहेज़ करते है। 

नगर के पार्षद मनोज पाण्डेय द्वारा किये गए शिकायत में उन्होंने बताया कि आकाश देवांगन के द्वारा प्रतिवर्ष सैकड़ो की संख्या में नागरिकों को नोटिस जारी किया जाता है।  इन नोटिस पर न तो नगर पंचायत कार्यालय से विधिवत अनुमति ली जाती है और न ही उस पर किसी तरह की कार्यवाही की जाती है, जो कि मामले की जांच करने से स्पस्ट हो जाएगा।  

वही नगर में अन्य पार्षदों ने बताया कि नोटिस देने के प्रावधान को नगर पंचायत द्वारा भयादोहन का जरिया बना लिया गया है और बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से लोगो को परेशान किया जा रहा है।  

पार्षद मनोज पाण्डेय ने ऐसे कर्मचारी के ऊपर समुचित जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे भविष्य में कोई अन्य कर्मचारी इस तरह से लोगो की मज़बूरिओ ने अपना आर्थिक लाभ करने की कोशिश न करें।

नये परिषद ने बदल डाले निर्माण के नियम - 

     विदित हो कि नगर पंचायत पथरिया में नए परिषद के गठन के बाद ही इस तरह का नोटिस नोटिस का खेल खेला जा रहा है।  नगर पंचायत पथरिया के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि हरीशचंद्र यादव ने बताया कि नगर में इससे पूर्व किसी तरह के निर्माण कार्य मे नोटिस नही दिया जाता है।  नए परिषद बैठने के बाद से नगर में मकान दुकान बनवाने वाले लोगो को इस तरह का नोटिश दिया जा रहा है। 

उगाही में जनप्रतिनिधि भी शामिल -

          ऐसा नही है कि लोगो से अवैध वशूली का काम केवल यहाँ के कर्मचारी संभाल रहे है।  नागरिकों ने बताया कि जब वे अपने घर का निर्माण कर रहे थे तब कुछ जनप्रतिनिधि आये और नगर पंचायत से निर्माण की अनुमति दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले ली । उसके बाद भी नगर पंचायत द्वारा हमे नोटिस प्राप्त हुआ।  ऐसे में जनप्रतिनिधियों को अनुमति के लिए दी हुई राशि नगर पंचायत तक नही पहुँच पाने की बात मालूम पड़ती है।

विक्रन भगत(सीएमओ, नगर पंचायत पथरिया) - 

          मुझे इस प्रकार के शिकायत की जानकारी अभी तक नही मिली है।  यदि कोई ऐसा कर रहा है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ