महुआ पेड़ के नीचे लगाएं गये आग से जला आदिवासी का घर , आग लगाने का आरोप विधायक प्रतिनिधि के सगे भाई पर लगा
राजेंद्र सिंह
रामचंद्रपुर । महुआ पेड़ के नीचे लगाएं गये आग से जला आदिवासी का घर , विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव, के सगे भाई अजय यादव , के ऊपर लगा आरोप। महुआ चुनने हेतु लगाये गये आग से एक आदिवासी परिवार का घर सहित जंगल को भी भारी नुकसान होने का मामला सामने आया है । जिसमें की आग लगाने का आरोप रामानुजगंज विधायक वृहस्पति सिंह का विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव , के सगे भाई वन विभाग का प्रबंधक अजय यादव पर लगा आरोप ।
मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छतरपुर के आश्रित ग्राम इंदरपुर में लगभग 9:00 बजे विधायक प्रतिनिधि व्यास मुनि यादव का छोटा भाई अजय यादव महुआ पेड़ के नीचे आग लगाया था आग इतना तेजी से फैला कि आग के लपेटे में आने से इंदरपुर निवासी आदिवासी समाज का व्यक्ति राम किशुन सिंह का घर जलकर खाक हो गया । जिससे पूरा परिवार बेघर हो गए , साथ ही आग के लपेटे में आने से जंगल के सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में कामयाब हुए। तब तक काफी नुकसान हो चुका था इस घटना को लेकर इंदरपुर के ग्राम वासियों में काफी आक्रोश नजर आई ग्रामीणों ने लगाया आरोप है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो कैसे चलेगा जिस वनों की रक्षा करने के लिए वन विभाग का प्रबंधक बनाया गया हो यदि वही व्यक्ति वनों को आग के हवाले करें और इस आग में आदिवासी का घर जल जाए । तो यह बहुत ही दुखद भरी घटना है ऐसी स्थिति में मानसिकता है कि इस घटना पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना भी क्षेत्र के जनता के समझ से परे हैं।














0 टिप्पणियाँ