जिले के मंदिरों में जगमगायेंगे आस्था के ज्योत , नवरात्रि की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले के मंदिरों में जगमगायेंगे आस्था के ज्योत , नवरात्रि की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

 जिले के मंदिरों में जगमगायेंगे आस्था के ज्योत , नवरात्रि की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

कोमल देवांगन 

मुंगेली ।  देवी उपासना का पर्व नवरात्र दो अप्रैल से शुरू हो रहा है, पिछले दो साल कोरोना का दहशत इतना हावी था कि इसका विपरीत असर नवरात्र पर्व पर भी देखने को मिला, लेकिन इस वर्ष पूरे उत्साह के साथ नवरात्रि पर्व की तैयारियां की जा रही हैं.ज्ञात हो कि नवरात्र पर्व का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. भक्त पुरे नौ दिनों तक माता के भक्ति में लीन होकर अपने-अपने तरीके से प्रसन्न करने में लगे रहते है, इसे लेकर मंदिरों में सफाई, रंगरोगन एवं सज्जा का कार्य जोरो पर है,वही पिछले दो साल तक कोरोना ने नवरात्र पर्व पर पूरी तरह से ग्रहण लगा रखा था लेकिन इस बार संक्रमण दर नहीं के बराबर होने से मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिले के प्रसिद्ध मंदिर शक्ति माई, हथनिकला, महामाया मन्दिर, शीतला मन्दिर और कुम्हार पारा में विराजमान काली मंदिर  समिति द्वारा  बैठककर 


 युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गयी हैं. विगत दो वर्ष भक्तों के लिए नवरात्रि का पर्व फीका रहा, इससे भक्त माता के दर्शन करने एवं ज्योत जलाने के लिए भी तरसते रहे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है, इसलिए मंदिरों में विशेष तैयारी के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ