जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी
राजेंद्र सिंह
रामचंद्रपुर । विकासखंड रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में जन समस्या निवारण शिविर रखा गया था जिसमें एसडीएम गौतम सिंह तहसीलदार विनीत सिंह एवं जनपद सीईओ मिथिलेश पैकरा के नेतृत्व में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया और लोगों का जन समस्या का निवारण भी किया गया और रामचंद्रपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थिति में यह जन निवारण शिविर मैं आयोजित किए जाने वाले कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आधार कार्ड शिविर श्रम कार्ड शिविर आयुष्मान कार्ड शिविर पेंशन मनरेगा भुगतान हेतु बैंक सखी शिविर दिव्यांग प्रमाण पत्र का कैंप बिजली विभाग निवारण शिविर कृषि विभाग निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को सभी योजना का लाभ बताया और
इसी बीच राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम पहुंचे। और जन समस्या शिविर में पूरे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी से विभाग द्वारा चल रहे योजनाओं के बारे में पूछताछ किए तथा जिन गरीब परिवारों के समस्या था उनका तत्काल समाधान करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराएं और नेताम ने केंद्र सरकार की नल जल योजना के बारे में तेजी से काम करने को अधिकारीयों को बोलें। और राज्यसभा सांसद को एसडीएम गौतम सिंह एवं तहसीलदार विनीत सिंह और जनपद सीईओ मिथिलेश पैकरा ने पुष्प गूज के साथ स्वागत किए।















0 टिप्पणियाँ