जादू टोना के शक में युवक पर चाकू से किया वार , आरोपी गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जादू टोना के शक में युवक पर चाकू से किया वार , आरोपी गिरफ्तार

 जादू टोना के शक में युवक पर चाकू से किया वार  , आरोपी गिरफ्तार

राजेंद्र सिंह

रामचंद्रपुर । जिला बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत  ग्राम  सलवाहीपारा नवा टोला  का है।  देवसाय पिता राम चरण  गोंड उम्र 23 वर्ष, देवसाय के ऊपर लालमन पिता रामप्रसाद  पनिका उम्र 60वर्ष के द्वारा एक धारदार चाकू  से देवसाय के छाती में दे मारा जिसे कि देवसाय ने पूरी तरह जख्मी हो गया और देवसाय को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिऩ्डो में लाया गया और वहां पर कुछ उपचार हुआ इसके बाद उसे वहां से रेफर वाड्रफनगर के लिए किया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है  देवसाय के भाई मानसाय के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया जिसमें की आरोपी लालमन पिता रामप्रसाद जाति पानिका उम्र 60 वर्ष को हिरासत में डिण्डो चौकी में लिया गया बताया जाता है कि यह मामला पुराने जादू टोना का है इसके वजह से लालमन पिता रामप्रसाद जाति पानिका उम्र 60 वर्ष ने देवसाय के ऊपर वार किया आरोपी लालमन के ऊपर   डिंडो चौकी में  धारा 307और 25-27 आर्म्स लगाया गया और आरोपी लालमन को  न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ