रामचंद्रपुर विकासखंड के महादेवपुर में जन समाधान शिविर का आयोजन रखा गया था
राजेन्द्र सिंह
रामचंद्रपुर । बलरामपुर जिला के अंतर्गत रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महादेवपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में जन समाधान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे एसडीएम गौतम सिंह, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, तहसीलदार तोष सिंह, एवं विकास खंड रामचन्द्रपुर के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुने । जिसमें की शिविर मे आयोजित किये जाने वाले कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , आधार कार्ड शिविर, श्रम कार्ड शिविर, आयुष्मान कार्ड शिविर, पेंशन, मनरेगा भुगतान हेतु बैंक सखी का शिविर, दिव्यांग प्रमाण पत्र का कैंप लगाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रसम भी हुआ। और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी भोजन खिलाकर किया गया । जिसमें की शिविर में सम्मिलित होने वाला ग्राम पंचायत बराहनगर, चेरा, चूना पात्थर, सलवाही, टाटी आथर, डि़ण्डो, कुर्रलुर्डीह, डूमरपान, तारकेश्वर पुर , कुंदरू विमलापुर और महादेवपुर पंचायतें शामिल हुए जिसमें कि लोगों का जन समस्या सुने और उसका तुरंत समाधान भी किया गया।
और पढ़ने वाला बालक बालिकाओं को जाति प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया और किसान संबंधित किताब बी-1 खसरा, और आरबीसी 6-4 मुआवजा , और भू अर्जन की राशि एवं दुर्घटना अंतर्गत मुआवजा, एवं वन अधिकार मान्यता पत्र , श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड ,नवीन राशन कार्ड , राष्ट्रीय परिवार सहायता, उद्यानिकी कृषि विभाग द्वारा पौधा मिनी किट कृषि उपकरण, मत्स्य पालन हेतु सामग्री वितरण, एवं दिव्यांगों के लिए सामग्री वितरण, पशुपालन हेतु सामग्री वितरण, वन विभाग द्वारा मुआवजा बीमा वितरण, मच्छरदानी वितरण एवं विभिन्न विभागीय आर्थिक सहायता एवं अनुदान दिए।















0 टिप्पणियाँ