वक्त है बदलाव का-वक्त है गाँव की दशा और दिशा बदलने का- राकेश श्रीवास
पथरिया-ग्राम पंचायत गंगद्वारी सरपंच प्रत्याशी के रूप में राकेश श्रीवास इस बार पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ चुनावी मैदान में है,ग्राम के सभी जनता/मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने की पूरी संभावना है, प्रत्याशी राकेश श्रीवास का कहना वे सेवक बन कर गाँव का विकास करना चाहता है,उनके चुनावी व ग्राम के विकास के लिए घोषणाएं इस प्रकार से है:-
आज मै अपने गंगद्वारी ग्राम पंचायत के मतदाता भाई और बहनो को शपथ पत्र सौपते हुए वादा करता हु की शासन का सुविधा प्रधान मंत्री आवास, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जैसे अनेको सुविधाओं को मै बगैर भेदभाव के मुक्त मे दिलाऊंगा , आपके समक्ष यह भी शपथ लेता हु अगर आपसे कोई भी व्यक्ति शासन के सुविधा दिलाने के नाम पर पैसा लिया हो तो मै आपके सहयोग से उसे वापस दिलाने का वादा करता हु अगर आपने मुझे ग्राम पंचायत-सरपंच पद पर जितवाया तो मैं आपको लिखित रूप मे शपथ पत्र दे रहा हूं कि हर सुविधा को आपको मुक्त में दिलाऊंगा, यदि मैं और मेरे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव के बाद पैसे की मांग करता है तो आप मेरे खिलाफ और मेरे परिवार के खिलाफ शिकायत में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त मूलभूत सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता देना। ग्राम पंचायत गंगद्वारी के समस्त मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि एक बार सेवा करने का अवसर अवश्य प्रदान करें। 23 फरवरी को अनाज बरसाता हुआ किसान छाप पर मुहर लगा कर विजयी बनावें।















0 टिप्पणियाँ