जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 12 मोहभट्ठा के प्रत्याशी नेतराम साहू ने अपने धुंआधार जनसंपर्क से प्रतिद्वंदियों की बेचैनी बढ़ाई,

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 12 मोहभट्ठा के प्रत्याशी नेतराम साहू ने अपने धुंआधार जनसंपर्क से प्रतिद्वंदियों की बेचैनी बढ़ाई,

 जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 12 मोहभट्ठा के प्रत्याशी नेतराम साहू ने अपने धुंआधार जनसंपर्क से प्रतिद्वंदियों की बेचैनी बढ़ाई, 

  पथरिया - जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 12 मोहभट्ठा से प्रत्याशी नेतराम साहू को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीण इलाकों में उनके समर्थन का जबरदस्त लहर देखने को मिल रही है और चुनाव चिन्ह पतंग छाप जनता के बीच लोकप्रियता बटोर रहा है तथा मतदातागण नेतराम साहू को विजयी बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।

प्रत्याशी नेतराम साहू इन दिनों अपने क्षेत्र क्रमांक के गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे है। अपने इस दौरे के दौरान वे घर- घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे है। जहां हर गांव में उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और ग्रामीण विकास व जनकल्याण के उनके वादों पर भरोसा जताते हुए पतंग  को अपना समर्थन देने का भरोसा जता रहे है। नेतराम ने बीते दिनों सल्फा,चुनचुनिया,सावंतपुर,धुमा सहित आसपास अन्य ग्राम के ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि वह खुद एक गरीब किसान मजदूर के बेटा है, यदि उन्हें जनता के आशीर्वाद के रूप में जीत हासिल होती है तो वे किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए ठोस योजनाएं बनाएंगे। उनका लक्ष्य क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। जनता का भी कहना है कि नेतराम के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। नेतराम साहू के कार्यकर्ताओं ने भी उनके पक्ष में पूरी ताकत झोंक दी है तथा उनका कहना है कि नेतराम भैया की छवि एक जुझारू, मिलनसार, मेहनती और जमीनी स्तर के नेता की है, जो क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी समझते है। जैसे- जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 12 मोहभट्ठा के ग्रामीण इलाकों में पतंग छाप की चमक तेज होती जा रही है। जनता की उम्मीदें और विश्वास नेतराम साहू के नेतृत्व में एक नए सवेरे की ओर इशारा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ