कुसमी पुलिस एसडीओपी रितेश चौधरी के टीम ने 12 जुलाई को एक्सीडेंट कर भागा हुआ वाहन को 4 दिनों के अंदर गाड़ी को पकड़ ही ली
कुसमी (अशरफ अली) दरअसल आपको बता दें कि विकासखंड कुसमी में 12 जुलाई 2023 को अज्ञात वाहन ने अजय दुबे को ठोकर मार के चली गई थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी नगरवासी सभी लोग तत्परता दिखाते हुए धरना प्रदर्शन किया 3 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कुसमी को ज्ञापन भी सौंपा था एसडीएम ने आश्वासन दिया की आप लोग का सभी मांगे पूरी की जाएगी नवपदस्थ एसपी डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश पर एसडीओपी रितेश चौधरी एएसआई कोमल तिग्गा ने कुसमी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 दिनों के अंदर गाड़ी को पकड़ कर चालान किया














0 टिप्पणियाँ