ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाइक को 70 मीटर तक घसीटा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाइक को 70 मीटर तक घसीटा

  ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाइक को 70 मीटर तक घसीटा

कुसमी (अशरफ अली)  पवन सुत बॉक्साइट परिवहन ट्रक के चालक द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए जनपद पंचायत कार्यालय गेट के सामने अपने स्वयं की भूमि पर की गई खड़ी कार को टक्कर मारते हुए सामने में मोटरसाइकिल पर  बैठे हुए व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक कुछ दूर में जा गिरा तथा बाइक को लगभग 70 मीटर की दूरी तक घसीटते हुए ट्रक चालक द्वारा ले गया । जिसके चलते वन विभाग निरीक्षण गृह के समीप आसपास के ग्रामीण काफी मात्रा में एकत्रित होकर बॉक्साइट परिवहन ट्रक को आने जाने से मुख्य मार्ग पर  चक्का जाम कर दिया गया । ट्रक  चालक मौका से फरार हो गया , उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बताया गया की पवन सुत ट्रांसपोर्ट क्रमांक सी जी 15 Z 2136 का चालक काफी मात्रा में शराब पिया हुआ था जिसके चलते यह घटना हो गई है , घटना की जानकारी कुसमी एस डी ओ पी रितेश चौधरी कुसमी तहसीलदार मोहन भारद्वाज को मिलने पर तत्काल बाबा चौक जशपुर रोड वन विभाग के निरीक्षण गृह के पास पुलिस दल बल के साथ उपस्थित होकर मामले को शांत कराते हुए चक्का जाम करने वाले पीड़ित पक्ष सहित उपस्थित भीड़ को शांत कराते हुए मुख्य मार्ग में आवागमन की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई गई , साथ ही पीड़ित पक्ष द्वारा कुसमी थाने में जाकर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिस पर कार्यवाही करते हुए पवन सुत ट्रांसपोर्ट ट्रक को कुसमी थाने में रखा गया हैं ।

कुसमी में बाई पास रोड है बहुत जरूरी 

 हमशा आए दिन बॉक्साइट परिवहन करने वाले ट्रक से कुछ न कुछ घटना घटित हो  रही है, जिसके चलते आज वन विभाग निरीक्षण गृह के पास  उपस्थित भीड़ सहित आम जनता द्वारा बॉक्साइट परिवहन करने हेतु बाईपास सड़क की मांग उपस्थित अधिकारियों के बीच प्रमुखता से रखी गई,  जिस पर पहल करते हुए कुसमी तहसीलदार मोहन भारद्वाज द्वारा जल्द ही इस विषय को गंभीरता से विचार करते हुए एक सर्वदलीय बैठक आहूत करने की बात कही गई, जिससे बाई पास रोड का निर्माण हो सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ