संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा कोटवार, पटेल एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने गृह ग्राम श्रीकोट में किया गया सम्मान
कुसमी (सुनील चेरवा) संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के बहुत लंबे समय अस्वस्थ रहकर स्वस्थ होकर अपने गृह ग्राम श्रीकोट में पहुंचने पर सामरी विधान सभा क्षेत्र में रायपुर से सामरी विधान सभा क्षेत्र में प्रवेश होने के साथ वरियो , राजपुर , शंकरगढ़ , आगमन पर फूल माला के साथ जगह जगह पर स्वागत किया गया, वही कुसमी पहुंचने से पहले 7 सात किलो मीटर दूर से ही कुसमी अंबिकापुर मार्ग में ग्राम पंचायत करकली के पास से लगभग 300 मोटर साइकिल वाहन द्वारा गाजे बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतिश बाजी करते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का आत्मीय रूप से भव्य स्वागत करते हुए उनके गृह ग्राम तक मोटर साइकिल रैली जुलूस करते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के घर तक पहुंचाया गया। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के कुसमी विकासखंड में पहुंचने पर चांदो क्षेत्र से लेकर कुसमी विकासखंड के दूर दराज से ग्रामीण आम जनता एवम कांग्रेस कार्यकर्ता संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के स्वस्थ होकर अपने गृह ग्राम श्रीकोट पहुंचने पर स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं देने हेतु प्रति दिन लगातार श्रीकोट पहुंच रहें है ।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा स्वस्थ्य होकर अपने गृह ग्राम श्रीकोट पहुंचने पर कुसमी विकासखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता , ग्राम पंचायतों के कोटवार , एवम ग्राम पंचायत के पटेलो को अपने गृह ग्राम में भोजन कराते हुए ग्राम कोटवार एवम ग्राम पटेलो को धोती वितरण करते हुए आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को साड़ी वितरण करते हुए सभी को सम्मानित किया गया ।जिससे सभी उपस्थित कोटवार ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,एवम ग्राम पंचायत के पटेलो द्वारा संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को स्वस्थ होने की कामना करते हुए क्षेत्र में विकास करने की बात कही गई ।
आज के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, उनकी धर्म पत्नी , सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमत सिंह , असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण गुप्ता ,विजय गुप्ता, विनोद यादव , सोनू अली , राशिद अली, नगर प अध्यक्ष गोवर्धन राम , विनोद राम , बालेश्वर राम , कुंदन गुप्ता , बिक्रम , लालसाय, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एवम आंगनवाडी कार्यकर्ता , कोटवार एवम ग्राम पटेल उपस्थित रहे ।
















0 टिप्पणियाँ