ऑटो एवं पिकअप के ड्राइवर को यातायात नियमों के बारे में दी गई जानकारी
बलरामपुर ( सुनील चेरवा ) बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ अंतर्गत डीपाडीह कला चौकी प्रभारी के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के आदेश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में ग्राम डीपाडीह कला के साप्ताहिक बाजार में ऑटो एवं पिकअप को व्यवस्थित करते हुए ऑटो ड्राइवर को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए नियमों का पालन करने को कहा गया एवं साप्ताहिक बाजार के गेट के पास ऑटो स्टैंड बनाकर उन्हें तरतीब गाड़ी खड़ा करने को समझाइश दिया गया एवं पुलिस ग्रुप से जुड़ने की समझाइश दी गई
इस मौके पर पुलिस सहायता केंद्र डीपाडीह कला प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक रामसेवक भगत आरक्षण संजय कुजुर विपिन एक्का मौजूद थे।















0 टिप्पणियाँ