जागृति महिला मंडल ने आदिवासी बहुलग्राम कंचनपुर में किया कंबल वितरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जागृति महिला मंडल ने आदिवासी बहुलग्राम कंचनपुर में किया कंबल वितरण

 जागृति महिला मंडल ने आदिवासी बहुलग्राम कंचनपुर में किया कंबल वितरण 

पथरिया (राजेंद्र प्रजापति )  पथरिया क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम कंचनपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी के विशेष सहयोग से जागृति महिला मंडल मुंगेली ने महिला सहेली सम्मेलन का आयोजन किया जहाँ मण्डल की महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं से मिलकर उन्हें बेहतर जीवन शैली , स्वस्थ्य ,और शिक्षा के महत्व  की जानकारी देते हुए स्वरोजगार से आर्थिक आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया ।इसके साथ ही श्रम विभाग में महिलाओं के पंजीयन , और आयुष्मान कार्ड के सही उपयोग की जानकारी भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा साझा की गई। शिविर  की अध्यक्षता कर रही रिंकी संजीत बनर्जी ने कहा कि  महिलाओं के उत्थान को लक्ष्य बनाकर चलने वाली जागृति महिला मण्डल शहर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिये सराहनीय कार्य कर रही है उन्होने मण्डल से जुड़कर ग्रामीण महिलाओ की सेवा करने का अवसर देने के लिये महिला मंडल का आभार जताया साथ ही महिला सशक्तीकरण के लिये शिक्षा और सजगता को अनिवार्य बताया ।  ग्राम की सरपंच लक्ष्मीन बाई यादव ने जागृति महिला मंडल को स्थानीय पंचायत प्रशासन से पूरा सहयोग का आश्वाशन दिया गया और ग्राम की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाए जाने के लिये आगे भी शिविर और अवसर प्रदान करने की मांग की ।इसके बाद जनपद सदस्य मीना नवरंग ने भी महिलाओं को अब घर से निकलकर आत्मनिर्भर बनने के लिये आगे आने को कहा ।इसके बाद ग्राम के 93 महिलाओ को कंबल भेंट कर ठंड में अपनी देखभाल करने को कहा गया । इस अवसर पर सरंक्षक मंजू सोलंकी  सावित्री सोनी सरंक्षक कृष्णा बघेल प्रमिला चौरसिया, अध्यक्ष मेघा मिश्रा, उपाध्यक्ष सरिता बाजपेयी ,मंजू सोलंकी , मधु उपल, लक्ष्मी सोनी, सुधा राजपूत, शीला जायसवाल, रिंकी संजीत बनर्जी, वंदना मुनहरे,नूतन तिवारी, कमल तिवारी,बीना ठाकुर, ममता ठाकुर,

श्रम और स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी - 

शिविर में श्रम विभाग और स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे और महिलाओं को श्रम कार्ड  में पंजीयन उसके लाभ की जानकारी देकर दर्जनभर महिलाओ को श्रम कार्ड वितरित किया गया इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वरा भी शिविर में आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी देकर कार्ड वितरित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ