यदुवंशी ने सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया : जागेश्वरी घनश्याम वर्मा
पथरिया । बिल्हा विधानसभा के विकासखंड पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत जरेली पेंड्री मे यदुवंशियों के द्वारा मातर मड़ाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 से भी अधिक गांवो के यादवो ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर दोहा के साथ कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की गांव सुराजी योजना के तहत गांव-गांव में गौठान का निर्माण किया गया है जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिला है। छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों कर रही है छत्तीसगढ़ के विकास में यादवों की महत्वपूर्ण योगदान है यादव समाज ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसे सहेजने का भी काम किया है यदि हम विकास की बात करें तो मुझे कहते हुए हर्ष हो रहा है कि यदुवंशी ने सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत जरेली पेंड्री के सरपंच प्रतिनिधि सूरज निर्मलकर, यादव समाज के मुखिया सबल यादव, अर्जुन यादव, कृपाराम यादव, भोलू यादव, पंचू राम यादव, लेख राम राजपूत , केजू राम राजपूत , कामता प्रसाद ,दिलीप निर्मलकर ,परमानंद राजपूत भूषण राजपूत, सूरज कुमार झा ,प्रमोद, गौकरण, विनोद सुरेंद्र कुमार एवं बड़ी संख्या में यादवों की उपस्थिति के साथ-साथ सर्व समाज की भी उपस्थिति रही ।















0 टिप्पणियाँ