कुसमी विकासखंड के जमीरा में हुई सीएमडीसी की जन सुनवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कुसमी विकासखंड के जमीरा में हुई सीएमडीसी की जन सुनवाई

 कुसमी विकासखंड के जमीरा में हुई सीएमडीसी की जन सुनवाई

कुसमी ( सुनील चेरवा ) विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जमीरा में  सीएमडीसी कंपनी द्वारा बॉक्साइट माईस खोलने के संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति में स्कूल प्रांगण में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीएमडीसी कंपनी द्वारा क्षेत्र में खदान खोलने संबंधित राय सलाह लेने हेतु सभी क्षेत्र के ग्रामीणों को बुलाया गया था। जन सुनवाई में कंपनी के सभी नियम शर्त को उपस्थित लोगों को बताया गया। क्षेत्र के कुछ ग्रामीण एवं युवाओं द्वारा क्षेत्र में खदान खोलने की सहमति जताई गई तो कुछ ग्रामीणों ने खदान नही खोलने हेतु नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। ग्रामीणों ने अपनी मांग पत्र कुसमी एसडीएम चेतन साहू को सौंपा है जिस पर एसडीएम ने उनके समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया है । कुछ युवा एवं महिलाओं द्वारा खदान नही खोलने के लिए विरोध प्रदर्शन नारेबाजी भी किया गया वहीं कुछ युवाओं ने खदान खुलने से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की बात कहते हुए समर्थन किया। आज के जन सुनवाई कार्यक्रम में सीएमडीसी कंपनी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए सभी नियम शर्त का पालन करने के साथ खदान खोली जाएगी। साथ ही योग्यता के आधार पर सभी बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार के साथ साथ जमीन अधिग्रहण करते हुए जमीन का उचित दर प्रदान करते हुए इस क्षेत्र का विकास करेंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, एसडीएम चेतन साहू, एएसपी सुशील नायक, एसडीओपी डीके सिंह, सामरी थाना प्रभारी फरदी नन्द कुजूर, कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार करकेटा, सामरी चांदो जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, खसरु भगत, संतोष इंदिवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ