शौर्य के प्रतीक यदुवंशी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के ध्वजवाहक - जागेश्वरी घनश्याम वर्मा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शौर्य के प्रतीक यदुवंशी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के ध्वजवाहक - जागेश्वरी घनश्याम वर्मा

 शौर्य के प्रतीक यदुवंशी छत्तीसगढ़ी संस्कृति के ध्वजवाहक -   जागेश्वरी घनश्याम वर्मा

पथरिया - बिल्हा विधानसभा के नगर पंचायत पथरिया मे यदुवंशियों के द्वारा लछनपुर निवासी स्व. भक्तू राम यादव  के पावन स्मृति में मातर मड़ाई पथरिया के वार्ड नंबर 1 लछनपुर मे आयोजन किया गया  तथा आसपास के सभी यदुवंशियों ने आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी एकता का परिचय दिया है अगर देखा जाए तो यदुवंशियों का द्वापर युग से लेकर अभी तक गरिमामई इतिहास रहा है छोटी उंगली कनिष्ठा पर गोवर्धन पर्वत धारण करके भगवान श्री कृष्ण ने गोकुल वासियों के प्राणों की रक्षा की है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा पूरे जगत में भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं में निपुण थे हाथ में बंसी धारण करने वाले मधुर गीत सुनाने वाले और गोपियों को रिझाने वाले प्रभु ने जब शिशुपाल के सौ गलतियों को माफ करके 101 पर चक्र धारण करके उनका वध किया, मृत्यु सर पर हो लेकिन नाग के फन पर नृत्य भगवान श्रीकृष्ण ही कर सकते हैं और जगत कल्याण के लिए गीता का ज्ञान देकर हम सबका उद्धार किया है ऐसे यदुकुल में जन्म लिए भगवान श्री कृष्ण के जीवन गाथा एवं उनके लीलाओं का अपने शब्दों में वर्णन किया एवं यदुवंशियों को उनके सामाजिक राजनीतिक एवं धार्मिक जगह में वर्चस्व के लिए बधाई दिए एवं अपने उद्धबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिज्ञाबद्ध सरकार है एवं उनका हर विकास कार्य जमीन से जुड़ा हुआ है एवं पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है आज हमारी यदुवंशी संस्कृति और रावत नाच परंपरा को सहेजने और संवारने का काम कृष्ण कुंज योजना  को लागू कर भूपेश सरकार ने यादव समाज के लिए अनुपम उपहार दिया है और जिस तरह से हमारा विकास हो रहा है आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और आप लोगों का उत्तरोत्तर विकास होगा है उक्त कार्यक्रम में उपस्थित, नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष  ग्वालदास दास अनंत  नगर पंचायत पथरिया के पार्षद गण संपत जायसवाल धर्मेंद्र श्रीवास, मनीष यादव, श्रीमती ममता इंद्रजीत यादव, श्रीमती अनीता सुखराम मरकाम, प्रमोद उईके, एल्डरमेन तुलसी सोनवानी एवं मुंगेली जिला के डीएमसी  ओंकार प्रसाद कौशिक तथा शिक्षक साथी परदेसी यादव , प्रमोद यादव , महादेव यादव, तेजराम यादव ,राम सिंह राजपूत , राजेंद्र सूर्यवंशी , केशव पांडे , यशवंत साहू , विश्वनाथ राजपूत ,  मारकंडे यादव , राजेश यादव, रामकुमार यादव ,पकला यादव ,शुभम यादव, सनी यादव ,भुनेश्वर यादव ,तरुण यादव ,गिरिराज यादव, चैतन्या यादव ,अरुण यादव, पप्पू यादव ,विनोद यादव, मुन्ना यादव ,राजेश यादव, रामप्रसाद यादव ,पुनीत यादव ,दिनेश यादव ,भुनेश्वर यादव ,सोनू यादव ,मोनू यादव ,रघु यादव ,राजेंद्र यादव ,संदीप यादव ,लल्लू यादव ,अजय यादव ,अंकुश यादव एवं आसपास से आए बड़ी संख्या में समस्त समाज की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ