समाज को नशामुक्त बनाने खेल जरुरी : वसीउल्ला शेख
पथरिया (राजेन्द्र प्रजापति ) विकासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत कुकुसदा के आश्रित ग्राम पंडरियाझाप मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मैच का आयोजन रखा गया था जिसमे फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वसीउल्ला शेख का स्वागत आयोजन समिति और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की कबड्डी प्रतियोगिता देखने आसपास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और कबड्डी का लुफ्त उठाया प्रतियोगिता का फाइनल मैच पूछेली और पंडरियाझाप के बीच खेल गया जिसमें पूछेली के टीम ने बहुत ही रोमाचक मैच मे फाइनल मैच का ट्राफी अपने नाम किया
वसीउल्ला शेख ने उपस्थिति ग्रामीणों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा की युवाओ को चाहिए की वह विजेता खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में मेहनत करें और देश और प्रदेश का नाम रोशन करें युवा नशे के गिरफ्त में आते जा रहे हैं खेल ही वह माध्यम है जो उन्हें नशे से दूर ले जाकर एक अच्छा नागरिक बना सकता है इसीलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की है जिसमें लुप्त हो रहे ग्रामीण खेलों को उजागर करने के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास किया है जिसमें गिल्ली डंडा, भंवरा बाटी, रस्साकशी, कबड्डी इत्यादि खेलों को लोगों को खेलने के लिए प्रेरित करने का काम छत्तीसगढ़ के सरकार ने किया है जिसके लिए हम सभी प्रदेशवासी सदा आभारी रहेंगेइस अवसर पर अशोक जायसवाल युवा कांग्रेस महासचिव मुंगेली, जलेश्वर मार्को सरपंच प्रतिनिधि,गौकरण, गोविंदा, प्रकाश खांडे, रामनाथ निषाद श्याम नेताम, प्रवीण ध्रुव, राम जी निषाद, राजेश छेदइया, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थिति रहे















0 टिप्पणियाँ