हिंदू युवा मंच कुसमी नगर में उड़ने वाले धूल को नियंत्रित करने अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन ।

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिंदू युवा मंच कुसमी नगर में उड़ने वाले धूल को नियंत्रित करने अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन ।

 हिंदू युवा मंच कुसमी नगर में उड़ने वाले धूल को नियंत्रित करने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

कुसमी ( अशरफ अली )                                 हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहा नगर पंचायत कुसमी में भारी वाहन से उड़ने वाली धूल से नगरवासी काफी परेशान है व कई प्रकार के बीमारियों से जूझना पड़ रहा है एवं नगर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा छड़ सीमेंट एवं बालू का वाहन भी गुजरते हैं जिसे धूल उड़ता है वह कई दुकानों में तो भारी वाहन को बीच सड़क में ही खड़ा कर वाहन से सामान निकालने का कार्य व्यापारी संचालक द्वारा किया जाता है जिससे रोड में चलने वाले राहगीर को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है जिससे ट्रैफिक भी जाम होता है हिंदू युवा मंच एवं कुसमी नगर वासियों के द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा व ज्ञापन में उड़ने वाले धूल को नियंत्रण करने के लिए पानी का छिड़काव कराने को कहा एवं जो व्यापारी रोड में ही अपना भारी वाहन खड़ा कर सामान उतारने का कार्य करते हैं यैसे व्यक्तियों के ऊपर कारवाही भी करने को कहा एवं दो दिवसीय के अंदर अगर प्रशासन की ओर से धूल पर नियंत्रण एवं पानी छिड़काव नहीं किया गया तो कुसमी नगर वासी नगर पंचायत का घेराव करेंगे व किसी भी प्रकार के वाहन को गुजरने से रोक लगाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ