कुसमी में नाली में घुसी स्कूली बस: बच्चों को लेकर स्कूल से घर जा रही थी बस, अनियंत्रित होकर नाली में पहिया घुसा, सभी बच्चे सुरक्षित
कुसमी (अशरफ अली ) बच्चों को लेकर स्कूल से जा रही थी बस, अनियंत्रित होकर नाली में पहिया घुसा, सभी बच्चे सुरक्षित| कुसमी में नाली में घुसी स्कूली बस। कुसमी के बाबा चौक के पीछे वार्ड क्र.2 में स्थित आजीजी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल के बस नगर पंचायत तहसील के सामने रोड पर शनिवार को स्कूली बस अनियंत्रित होकर नाली में जा घुसी। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार अजीजी पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। बस चालक कुसमी से होते हुए दारीपारा_मस्जिद पारा छोड़ने जा रहा थी। लेकिन मेन रोड छोर के शीशी रास्ता से जाने के चलते । बस चालक की लापरवाही से बस की पहिया नाली मे घुस गई इसी दौरान वह बाजू से बस निकालते समय पहिया फिसला और बस नाली में जा घुसी। घटना देख बच्चों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला।
लोगों ने बताया कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई है। रास्ता सीधा घट होने के बाद भी वह शॉटकट के चक्कर में बंद कर के सड़क के बाजू से बस निकाल रहा था। जिस कारण बस नाली में घुस गई। घटना की सूचना पर बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना के प्रति रोष जताया और चालक का विरोध किया। अभिभावको ने कहा कि हमारे घर के बच्चे बस से आना जाना करते है। ड्राइवर की लापरवाही से बस नाली में घुसी है। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बच्चों को नुकसान हो सकता था।















0 टिप्पणियाँ