www.indianewslive24.net

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 जानलेवा हमला करने वाले  फरार दो आरोपी को चांदो पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कुसमी (अशरफ अली )                             पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को आरोपी पंचेश्वर यादव पिता बीगा यादव उम्र 30 वर्ष , विष्णु यादव पिता दीप नारायण यादव उम्र 19 वर्ष व दीप नारायण यादव उम्र 50 वर्ष निवासी चलचलचुआ ने मिलकर राम सागर यादव से जमीन संबंधित विवाद करते हुए झगड़ा किया करते हुए उसे लाठी-डंडों से मारते हुए धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था ,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया , जिसमें प्रार्थी द्वारा तत्काल  चांदो थाना में सूचना देते हुए शिकायत दर्ज कराई आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी , जिस पर चांदो थाना प्रभारी विजय कैवर्त द्वारा अपने स्टाफ के साथ तत्काल एक आरोपी दीप नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , जिसमे मौका से दो आरोपी फरार हो गए थे, जिनको आज  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया , जिसमें आरोपी पचेश्वर यादव व विष्णु यादव के विरुद्ध धारा 294 506 323 307 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज करते हुए रिमांड पर चांदो पुलिस द्वारा न्यायालय भेज दिया गया है ।इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी चांदो सहित अन्य पुलिस कर्मचारी का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ