कुसमी में "हमर बेटी हमर मान " कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कुसमी (अशरफ अली ) बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, सुशील कुमार नायक एस डी ओ पी कुसमी रितेश चौधरी के निर्देशानुसार कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा के निर्देशन में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन कुसमी विकास खंड के रेहड़ा ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल में शिविर लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमे उपस्थित सभी बालिकाओं , महिलाओ को उनके साथ होने वाले अपराध गुड टच, बैड टच ,के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विस्तृत रूप से समझाते हुए उन्हें अभिव्यक्ति एप को डाउनलोड कराया गया । साथ ही अपनी स्वयं की रक्षा कैसे की जाए इन सभी बातों को उपस्थित बालिकाओं एवम महिलाओ को समझाया गया । आज के इस हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा , सहित अन्य पुलिस कर्मचारी के साथ काफी संख्या में बालिकाएं एवम महिलाए उपस्थित रहे ।















0 टिप्पणियाँ