www.indianewslive24.net

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 108 में गूंजी किलकारी, ईएमटी की सूझबूझ से महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म 

 पथरिया ( राजेन्द्र प्रजापति )नगर के समुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में दिन बुधवार की बीती रात एक गर्भवती महिला अपनी प्रसव कराने  स्वास्थ्य केंद्र पहुचे । जहा कुछ देर तक हॉस्पिटल में रखने के बाद स्वस्थ विभाग के डॉक्टरों गर्भवती महिला के पेट मे बच्चा उल्टे होने की बात उनके परिजनों को बताई और उसे जिला हास्पिटल ले जाने की बात कही ।जिस पर आनन फानन में परिजनों ने 102 गाड़ी  से सम्पर्क करने की कोशिश की पर उनसे बात नही हो पाया । जिससे 108 पर सूचना दी । सूचना मिलते ही 108 के चालक रामसुंदर जायसवाल तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुचे और गर्भवती महिला तीजन निषाद ग्राम सेंदरी को 108 में बैठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए । तभी नगर से कुछ ही किलोमीटर दूर ग्राम चंद्रगढ़ी के पास पहुचे थे कि गर्भवती महिला तेजी से प्रसव पीड़ा  बढ़ने लगा ।जिसे देख 108 में उपस्थित  ईएमटी ने अपने सुझबझ का परिचय देते हुए तत्काल जिला अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क किया गया  साथ ही गर्भवती महिला के स्थिति को बताया । जिससे जिला अस्पताल के डॉक्टर की सलाह एंव उनके परिजनों की सहमति के बाद 108 गाड़ी में महिला की प्रसव प्रक्रिया शुरू की । कुछ देर बाद महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया । बच्ची की किलकारी की आवाज सुनकर उनके परिजनों ने   राहत की सांस ली । जिसके बाद बच्चे एंव महिला को जिला अस्पताल मुंगेली भर्ती कराया। 

 सुरक्षित प्रसव कराने के लिए गर्भवती समेत उनके परिजनों ने संजीवनी टीम 108 के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ