रेणूका सिंह देवरी में सामूहिक करम परब उत्सव में शामिल होकर कुसमी पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
कुसमी ( अशरफ अली )केंद्रीय जनजाति कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार व सरगुजा सांसद श्रीमति रेणूका सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बलरामपुर के ग्राम देवरी में सामूहिक करम परब उत्सव में शामिल होकर कुसमी पहुँचने पर हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों के द्वारा केंद्रीय मंत्री महोदया का अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रान्त उपाध्यक्ष
अनिल भगत के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया उसके बाद हिंदू युवा मंच ज़िलाध्यक्ष निखिल गुप्ता के निवास में मंच के सदस्यों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।जिनमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, हिन्दू युवा मंच जिला मंत्री प्रांजल गुप्ता, विक्की सिंह, प्रमोद सिंह, कबीर सिंह पंकज गुप्ता,हरितेश,संत, सौरभ, बाबूलाल, प्रिंस, उत्तम, हिमांशु, ऋषभ एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे














0 टिप्पणियाँ