एस डी ओ पी कुसमी रितेश चौधरी ने बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों के साथ नई अंदाज में मिठाई एवं खाना खिला कर मनाये दिवाली
कुसमी ( सुनील चेरवा ) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए आम लोगों से लगातार मेलजोल बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा थाना कोरंधा में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए *अभिव्यक्ति कार्यक्रम* एवं छोटे बच्चों एवं बेटियों के प्रति विशेष संवेदनशीलता प्रकट करते हुए *हमर बेटी हमर मान* कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में थाना कोरौधा के ग्राम खजूरी, सूरबेना, कमलापुर, कोरौधा, खकसीपारा , पाकरडीह, प्रेमनगर ,हंसपूर, लेचोपारा, महुआटोली, के महिलाएं ,बच्चे एवं बुजुर्ग, बहुत संख्या में आए ,जिन्हें एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे *हमर बेटी हम मान* एवं *अभिव्यक्ति कार्यक्रम* के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनों को स्थानीय भाषा में समझाया गया, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कोरौंधा निरीक्षक देवेंद्र टेकाम ने आज थाना कोरौंधा में दीपावली त्यौहार उक्त ग्रामीणों के साथ मनाया, थाना उपस्थित आए बच्चों की धमाचौकड़ी एवं हर्ष उल्लास के कारण पहली बार थाना कोरंधा *फुलवारी* में तब्दील हो गया ,दूरदराज आदिवासी अंचल से आए हुए उक्त वनवासी बच्चों ने एसडीओपी कुसमी एवं पुलिस थाना कोरौधा स्टाफ के साथ खूब शरारत करते हुए दीपावली त्यौहार मनाया, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी कोरौंधा निरीक्षक देवेंद्र टेकाम ने सर्वप्रथम थाना उपस्थित आए बुजुर्गों को श्रीफल और गमछा भेंट कर उनका अभिनंदन किया, तत्पश्चात आदिवासी महिलाओं को भेंट स्वरूप साड़ियां भेंट किया गया, कोरौधा पुलिस स्टाफ ने उक्त महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ थाना परिसर में आतिशबाजी कर दीपावली त्यौहार मनाया। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने सभी लोगों को दीपावली के अवसर पर मिष्ठान भेटकर मुंह मीठा कराया।
थाना करौंधा पुलिस स्टाफ ने सभी लोगों को थाना परिसर में भोजन कराकर विदा किया। एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने बताया कि थाना कोरौंधा आदिवासी बहुल इलाका है, थाने में आज आयोजित किए उक्त कार्यक्रम से लोगों का विश्वास एवं स्नेह करौंधा पुलिस के प्रति और मजबूत होगा ,इस प्रकार के सामुदायिक पुलिसिंग से पुलिस प्रशासन की छवि को और बेहतर बनाने में एवं आम जनता का सहयोग प्राप्त करने में कारगर सिद्ध होगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, थाना प्रभारी कोरौंधा देवेंद्र टेकाम, सऊनि कैलाश सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र नामदेव ,अमोल कश्यप, आरक्षक धीरेंद्र सिंह चंदेल, अजीत केरकेट्टा, संजीवन राम, अनिल साहू, पंकज पैकरा, अनूप खलखो, इरिमियस कुजूर, शैलेंद्र कुजूर, सुरेश पैकरा, महिला आरक्षक रतनी टोप्पो, सोनाली तिर्की उपस्थित थे।













0 टिप्पणियाँ