झारखंड के अपराधी को चांदो पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार , 1 आरोपी फरार
बलरामपुर (सुनील चेरवा) बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंदरी में झारखंड के अपराधी को चांदो पुलिस ने गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसारअयूब मंसूरी ग्राम चिनिया निवासी है अयूब मंसूरी एक समाजसेवी और झामुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे और मुखिया पति अयूब मंसूरी को चिनिया थाना के बगल में अज्ञात अपराधियों 20 अक्टूबर 2022 को गोली मारकर हत्या कर दिया था जो कि अपराधी पुलिस से बचने की फिराक में झारखंड छोड़ छत्तीसगढ़ में शरण लेना चाह रहा था लेकिन झारखंड के गढ़वा पुलिस के द्वारा कॉल ट्रेसिंग किया जा रहा था जो कि कॉल ट्रेसिंग में पता चला कि चांदो थाना के ग्राम कंदरी में अयूब मंसूरी के अपराधी छुपे हैं तत्पश्चात झारखंड पुलिस ने चांदो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और सूचना पाकर चांदो थाना प्रभारी विजय कैवर्त ने तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचे और दो अपराधी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किए जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार करवाने में ग्रामीणों का भी विशेष योगदान रहा साथ ही एक अपराधी भागने में कामयाब रहा है बताया जा रहा है कि अपराधी सद्दाम खान पूर्व में यूपी में भी कई मामले में संलग्न रह चुका है इसके ऊपर यूपी पुलिस ने सद्दाम खान को देखते ही गोली मारने की फरमान जारी कर दी है सद्दाम खान यू.पी. छोड़ झारखंड के पिपरा में सरन लिया था और झारखंड में रह कर घटना को अंजाम देता था। जानकारी के अनुसार सद्दाम खान के पीछे झारखंड के कई दिग्गजों का हाथ है जिस के संरक्षण में सद्दाम खान जैसे अपराधी फल फूल रहे हैं देखना यह है कि अब चांदो पुलिस के द्वारा तो अपराधी को गिरफ्तार कर दो अपराधियों एवं एक बोलेरो गाड़ी साथ ही बैग में 5 लाख रुपए झारखंड पुलिस को सुपुर्द किया गया।
लेकिन अब देखना यह है कि झारखंड पुलिस इन्हे छोड़ती है या सजा दिलवाती है।














0 टिप्पणियाँ