नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के मंडल कुसमी आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी.....
कुसमी (अशरफ अली ) नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के प्रथम मंडल कुसमी में आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी प्रथम प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष का जगह जगह पर अतिथि स्वागत किया जाएगा मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर 2023 के चुनाव के लिए उत्साहवर्धन करेंगे नवनीत जिला अध्यक्ष । कुसमी मंडल प्रवास दिनांक १८/१०/२०२२ दिन मंगलवार स्वागत कार्यक्रम विश्रामगृह वन विभाग समय १२.३० बजे । स्वागत कार्यक्रम एवं पूजा शिव मंदिर में समय १.०० बजे । स्वागत कार्यक्रम बस स्टेंड _समय १. १५ बजे । काका लारंग साय की प्रतिमा पर मालार्पण _ समय -- १.५५ बजे । कार्यक्रम स्थल आगमन स्वागत एवं उद्धेधन - समय २.१० बजे ।














0 टिप्पणियाँ