शांति समिति की हुई बैठक, थाना प्रभारी द्वारा दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
सुनील कुमार चेरवा
कुसमी । सामरी थाना परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी 10 जुलाई को ईदुल अजहा त्यौहार को शांति पूर्वक मानने के लिए बलरामपुर जिला के सामरी थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी फरदीनंद कुजूर की मुख्य आतिथ्य में शांति सम्मेलन की आयोजन थाना परिसर सामरी में किया गया । जिसमे समरी पाठ के सभी समुदाय के गणमान्य नागरिक आज के इस बैठक में इकठ्ठा हुए ।जहा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाए जाने की बात कहते हुए इस त्यौहार को सफलता पूर्वक सहित अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उनका समाधान करने संबंधित चर्चाएं की गई । साथ ही होने वाले ईदुलअजहा त्यौहार के लिए एक दूसरे को बधाई दी गई ।
इस शांति सम्मेलन बैठक में सामरी थाना प्रभारी फरदीननंद कुजुर, कांग्रेस कमेटी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामलाल यादव,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामानंद यादव, मथुरा प्रसाद गुप्ता, दीपक गुप्ता, मुस्लिम समुदाय के युसूफ खान, मनान खान एवं पत्रकार , सहित अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।















0 टिप्पणियाँ