पत्नी पर चरित्र शंका कर करता था प्रताड़ित,पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , आरोपी पति गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पत्नी पर चरित्र शंका कर करता था प्रताड़ित,पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , आरोपी पति गिरफ्तार

 पत्नी पर चरित्र शंका कर करता था प्रताड़ित,पत्नी ने फांसी लगाकर की  आत्महत्या , आरोपी पति गिरफ्तार

आरोपी कमल साहू

राजेन्द्र प्रजापति

पथरिया - थाना अंतर्गत गोइन्द्री में पति द्वारा अपने ही पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उप्रेरित कर दिया ।जिससे महिला  द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या कर ली । पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम गोइन्द्री का है । पथरिया थाना प्रभारी सीएम मालाकार  ने बताया की ग्राम  की नवविवाहिता  ने 17 जून को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमे महिला ने बताया कि दिनांक 16 जून की रात घर पर वह अपने एक  छोटी बच्ची के साथ अकेली थी ।  उसके पति   कमल साहू सेंट्रिंग का सामान पहुचाने ग्राम खेढा गया था ।जिसका फायदा उठाकर गांव के आरोपी प्रभात साहू द्वारा घर मे घुसकर नवविवाहिता से छेड़छाड़ करने लगा ।सुबह महिला की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा  आरोपी को जेल भेज दिया गया । इस सब घटना को लेकर मृतिका रामेश्वरी साहू के पति आरोपी कमल साहू द्वारा अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए  घर पर नही रखने की बात कहकर उसे पथरिया थाने में ही छोड़कर  चला गया ।  जिसे पुलिस द्वारा उस  महिला को सही सलामत उसके घर छोड़कर आया गया । ज्ञात हो मृतिका महिला के पिता सीताराम साहू बहुत ही गरीब वर्ग से है एंव उसके सात लडकिया है जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है जिसके कारण वह अपने बेटी का अपने घर मे रखने के लिए असमर्थ था । मृतिका महिला को उसके पति द्वारा घर पर चरित्र शंका को लेकर मानसिक एंव शाररिक लाछन लगाते हुए पत्नी को अपने साथ में नही रखने से इंकार कर आत्महत्या के लिए उकसाने के कारण महिला द्वारा घर में ही पटिया में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिस पर पुलिस मौके पर पहुच कर पंचनामा कर शव को पथरिया लाया गया जहाँ पीएम करने के बाद शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया ।पुलिस जांच के दौरान मृतिका के पिता ने उसके पति के  द्वारा बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था । जिसे उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मर्ग की गंभीरता से लेते हुए जांच पर आरोपी कमल साहू के ऊपर धारा 306 के तहत जेल भेज दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ