सप्तमी पर देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु , माँ काली मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का ताता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सप्तमी पर देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु , माँ काली मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का ताता

 सप्तमी पर देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु ,

माँ काली मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का ताता 

राजेन्द्र प्रजापति

मुंगेली ।  चैत्र नवरात्रि पर शुक्रवार को सप्तमी तिथि पर सुबह से ही देवी मंदिरो में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही.सप्तमी तिथि होने के चलते माँ का विधिविधान के साथ विशेष श्रृंगार किया गया. विशेष श्रृंगार के बाद महा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही। मुंगेली के कुम्हार पारा स्थित  माँ काली के दरबार में अन्य दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मॉ काली  के आशीर्वाद लिये। चैत्र नवरात्री पर्व 2 अप्रैल से शुरू होने के बाद देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने मिल रही है। जिले के शक्ति मंदिर, महामाया मन्दिर, शीतला मन्दिर, हथनीकला मन्दिर, दुर्गा मंदिर में  श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ज्योति कक्षों में फुलवारी सजाई गई. देवी मंदिरो में नवरात्री पर्व के दौरान देवी भक्ति गीतो की प्रस्तुति भी नियमित रूप से किया जा रहा है।


 कुम्हार पारा स्थित काली मंदिर में अष्टमी के दिन चढ़ोत्तरी,हवन एवं नवमी की शाम 07 बजे जंवारा विसर्जन के लिए निकलेगी। यह जानकारी मोहल्ले निवासी कोमल देवांगन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मन्दिर पुजारी पंडित जीनू  बाजपेई, पंचराम कुम्भकार(पंडा), राजू देवांगन ,ईश्वरी कुम्भकार,नंदकिशोर कुम्भकार  सहित बड़ी सँख्या मोहल्लेवासी एवं  श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ