न्याय योजना की चौथी क़िस्त में कटौती को लेकर भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

न्याय योजना की चौथी क़िस्त में कटौती को लेकर भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला

 न्याय योजना की चौथी क़िस्त में कटौती को लेकर भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला  



सीएम का पुतला दहन कर विरोध जताते भाजपा कार्यकर्ता


राजेन्द्र सिंह  रामचंद्रपुर।रामचंद्रपुर विकासखंड के सनावल मंडल के  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन


राजीव गांधी न्याय योजना के  अंतर्गत धान खरीदी की चौथी किस्त भुगतान में 30 %से40% राशि की कटौती की गई है जोकि किसानों के साथ अन्याय है जिसमें की पूरे प्रदेश के किसान  आक्रोशित है । इसी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा  के नेतृत्व में  किसान मोर्चा मंडल सनावल के चौक में सीएम का पुतला दहन  किया गया । जिसमें  भाजपा जिला मंत्री बलवंत सिंह अ ज जा जिला मंत्री  सुखदेव सिंह  , भाजपा वरिष्ठ   उत्तम सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष  मुद्रिका सिंह , भाजपा महामंत्री  हृदय नारायण गुप्ता  ,भाजपा महामंत्री  नारद यादव  आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ