बेटियों के हाथ पीले करना पुण्य का काम : जिपं सदस्य श्रीमती साहू
मुंगेली । जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बोड़तरा में साहू समाज द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू भी शामिल हुई। इस दौरान आयोजक समिति द्वारा जिपं सदस्य श्रीमति साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ माँ कर्मा की पूजा अर्चना के साथ कि गई।
जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने नव युगल दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटियों के हाथ पीले करना पुण्य का काम है। आदर्श सामूहिक विवाह की अच्छी परंपरा समाज ने शुरू की। जिससे प्रेरणा लेकर विभिन्न समाजों ने इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे भव्य आयोजनों में जिन युवाओं की शादी होती है. उनकी आस्था स्वाभाविक रूप से अपने समाज के प्रति ज्यादा बढ़ जाती है और वह भी समाज के लिए कुछ बेहतर करने प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।















0 टिप्पणियाँ