संसदीय सचिव ने स्कूली छात्राओ को बांटी साइकिल , बालिकाओ के खिले चेहरे
सुनील चेरवा
कुसमी । बालिका शिक्षा के विकास के लिए छत्तिसगढ़ शासन प्रशासन एवं समस्त नागरिक प्रयासरत इसी कड़ी में सरस्वती साईकिल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में वितरित। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ में सरस्वती साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। माननीय के द्वारा कहा गया की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में दूरदराज से छात्राएं प्रदान किया गया। यह निश्चित ही उनके लिए लाभदायक होगी। जनपद उपाध्यक्ष ने कहा की ग्रामीण छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल वितरण की शासन की महत्वपूर्ण योजना निश्चित ही ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में योगदान देगी।
साथ ही प्राचार्य माणिकचंद गुप्ता ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी और मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए माँग रखते हुए जल्द पूरा करने का आग्रह किये ।कार्यक्रम में विशेष रूप से आए नगर पंचायत एल्डरमेन सुशील दुबे,सेवादल ब्लांक अध्यक्ष सोनू अली ,युवा कांग्रेस ज़िला सचिव सदाम खान, NSUI छात्र नेता वेदांत भारती,दीपक तिवारी,मीडिया प्रभारी राशिद आलम,स्कूल स्टाफ़ किंडो सर,पैकरा सर,अजय गुप्तासर,भगत सर, एवं अन्य स्टाफ़ कार्यकर्ता छात्रायें उपस्थित रहे ।















0 टिप्पणियाँ