छ.ग खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन पहुॅचे मुंगेली , देवांगन समाज द्वारा अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
मुंगेली । छ.ग खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने मुंगेली जिला पहुंचे। जिसमें देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन के नेतृत्व में मुंगेली समाज के लोेगों द्वारा पड़ाव चौक पर अध्यक्ष गिरीश देवांगन की अतिशबाजी एवं बाजे-गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर खनिज निगम के अध्यक्ष देवांगन ने समाज के लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार उत्साह और उमंग का त्यौहार है। जिसमे समाज के प्रति आपसी प्यार बढ़ता है एवं समाज में भी एकजुटता आती है। तत्पश्चात गिरीश देवांगन विकास खण्ड लोरमी के ग्राम रानीगांव के लिए हुए रवाना हुआ। इस दौरान शिक्षक द्वयनदन देवांगन उमाशंकर देवांगन, जगदीश देवांगन, विष्णु देवांगन, राजू देवांगन, सुदामा देवांगन, अमरनाथ, शंकर, दुर्गेश, अजय, अनिल, ददुआ, शरद, मोहन,अनूप, वासु, बंटी, मोहन, बलराम देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।













0 टिप्पणियाँ