सामरी क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया होली
सुनील चेरवा
सामरी । बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र में हरषोउल्लास के साथ होली मनाया गया जिसमे ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं हिंडालको कंपनी के माइंस में कार्यरत कर्मचारी एवं मुंशी और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारीयों के द्वारा होली का त्यौहार गांव के ग्रामीणों को रंग लगाकर, गले मिलकर होली का त्योहार मनाया गया।होली के अवसर पर आकाश में गुंजायमान ध्वनित हो रही थी रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर होकर लोग एक-दूसरे के ऊपर रंगों की बौछार किया गले मिल कर रंगों का त्यौहार ख़ुशी का त्यौहार है जो सदा के लिएं यादगार मन में बन जाती है, होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं। सारे गिले शिकवे भुला के दोस्तों के साथ दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। लोगों ने होली का त्यौहार पुराने गिले-शिकवे को भुलकर एक दूसरे को रंग लगा कर होली का त्यौहार मनाया और क्षेत्रवासियों को यह संदेश दिया कि होली का त्यौहार ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग अपने सारे गिले शिकवे भूलकर रंग लगाकर गले मिलकर नए साल की शुरुआत करते हैं। होली के दिन ही बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इसीलिए लोग होली का त्यौहार मनाते हैं।













0 टिप्पणियाँ