पांच हजार पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले गोदावरी इस्पात पर कार्यवाही करें वन विभाग : संतोष साहू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पांच हजार पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले गोदावरी इस्पात पर कार्यवाही करें वन विभाग : संतोष साहू

 पांच हजार पेड़ों की अवैध कटाई करने वाले गोदावरी इस्पात पर कार्यवाही करें वन विभाग : संतोष साहू

 मुंगेली- संतोष साहू मुंगेली शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा कहा गया है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पूरे देश एवं प्रदेश का वन विभाग, सरकारी तंत्र एक पेड़ मां के नाम पेड़ लगाकर देश प्रदेश का पर्यावरण संरक्षण करने में लगा है ।दूसरी ओर कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे में स्थित गोदावरी इस्पात कंपनी कच्चे (आरी डोंगरी)के द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से खदान के अंदर का पांच हजार  पेड़ काट दिया गया। जिसकी शिकायत प्रशासन एवं खनिज वन विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भी किया गया ।

किंतु शासन,प्रशासन, वन विभाग मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है। आम आदमी जहां रिजर्व फॉरेस्ट में घुसने से डरता है ।वहां गोदावरी इस्पात द्वारा कंक्रीट का 40 मीटर चौड़ा एवं कई मीटर लंबा  रोड बना दिया गया ।शिवसेना प्रदेश के वन विभाग से प्रश्न करती है क्या वन कानून खाली आम जनता के लिए बने हैं ।और यह उद्योगपति जो वनों का विनाश करने के पीछे लगे हैं। इन पर क्यों कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।पूरे प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि आखिर गोदावरी इस्पात के अंदर क्या है जिस पर अवैध वन कटाई के बाद भी वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। शिवसेना( उद्धव बाला साहब ठाकरे) देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  से मांग करती है कि गोदावरी इस्पात की अवैध, बिना अनुमति के पांच हजार पेड़ कटाई की सूक्ष्म जांच कर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ