खाद, बीज, कीटनाशक की मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खाद, बीज, कीटनाशक की मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

 खाद, बीज, कीटनाशक की मांग को लेकर शिवसेना ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन

मुंगेली -  विदित हो की छत्तीसगढ़ शिवसेना UBT के द्वारा किसानों के मांग को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है.. जिसमें शिवसेना जिला इकाई मुंगेली के द्वारा ज्ञापन सौपकर सहकारी समितियों में किसानों को खाद बीज की उपलब्धता नहीं होने को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है.. ताकी प्रदेश के किसानो की खेती करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. शिवसेना जिला अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा की लगातार खाद की कीमतों में बढ़ोतरी की समस्या से किसान पहले से ही जूझ रही है. अब खाद भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा जिससे किसान प्राइवेट खाद दुकान से मज़बूरी में खाद ले रहे हैं. जबकि किसानों को वहां भी यूरिया के साथ नैनो यूरिया लिक्विड जबरन प्रति बोरी 1 लीटर 250 रूपये का दिया जा रहा है. किसानो के द्वारा नैनो यूरिया नहीं लेने पर उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा. जिससे किसान फिजूल के बोझ उठा रहे हैं. और सरकार भी चुप्पी साधी हुई है. इससे स्पष्ट होता है की यूरिया कंपनी का सरकार के साथ पहले से ही साठ गाठ है. और सरकार और व्यापारी मिलकर किसानों को लूट रहे हैं. शिवसेना ने किसानों के साठ गांठ हो रहे इस लूट को बंद करने एवं सहकारी समिति में जल्द से जल्द खाद, बीज व कीटनाशक उपलब्ध कराने की मांग की है.. ज्ञापन सौंपने संतोष साहू , ओ पी यादव, इन्द्र साहू, महेंद्र साहू, भानू निषाद एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ