धरना स्थल में आंदोलनरत पंचायत सचिवों ने रामायण पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन
पथरिया (राजेन्द्र प्रजापति) पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 24वें दिन बुधवार को पथरिया जनपद परिसर में आंदोलनरत पंचायत सचिवों ने धार्मिक आयोजन के जरिए शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। धरना स्थल पर हड़ताली पंचायत सचिवों द्वारा रामायण मानसगान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभु श्रीरामचंद्र जी से राज्य सरकार को पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग पूरी करने की प्रार्थना की गई।
पंचायत सचिवों का कहना है कि वे लंबे समय से शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन अब तक शासन ने कोई ठोस पहल नहीं की है। ऐसे में सचिवों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि सरकार की चुप्पी अब असहनीय होती जा रही है, और यदि मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन
और तेज किया जाएगा इस अनोखे अंदाज में चल रहे धरना प्रदर्शन में कथा वाचक सचिव महेश साहू व रामेश्वर साहू ने मानस पाठ प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सचिवों ने कहा कि अब हर दिन
नए-नए तरीकों से शासन तक अपनी आवाज पहुँचाई जाएगी, लेकिन जब तक उनकी प्रमुख मांग 'शासकीयकरण ' पूरी नहीं की जाती, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। इस धरने में बड़ी संख्या में सचिवगण उपस्थित रहे। धरना स्थल पर सचिवों की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आंदोलन में लगातार बढ़ रही रचनात्मकता
हड़ताल के हर दिन सचिव अपनी मांग को लेकर किसी न किसी नवाचार के साथ सामने आ रहे हैं। कहीं रक्तदान शिविर, कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो कहीं रैली निकालकर शासन से शासकीयकरण की मांग की जा रही है। आयोजन ने न सिर्फ धार्मिक वातावरण बनाया, बल्कि सचिवों की मांग को एक भावनात्मक स्तर पर प्रस्तुत किया। सचिवों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण और रचनात्मक है, लेकिन जब तक शासन स्पष्ट घोषणा नहीं करता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उनका मानना है कि पंचायत व्यवस्था की रीढ़ होने के बावजूद उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। आगे आंदोलन को उग्र करने सचिव संघ ने चेतावनी दिए है ।
ये है हड़ताल की रूपरेखा
6 अप्रैल तक जनपद स्तर पर हड़ताल किया। 7 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली निकालकर कलेक्टोरेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । 8 को जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया । 9 को जनपद स्तर पर रामायण गायन कर विरोध प्रदर्शन किया । 10 को जनपद स्तर पर हड़ताल पंडाल में महावीर जयंती मनाई गई । 11 अप्रैल को जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल होगी। 12 को जनपद स्तर पर सरकार को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा पाठ होगा। 13 को जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। 20 को प्रदेश के सभी सचिव जंतर मंतर मैदान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 21 से मांग पूरी होने तक जंतर मंतर मैदान दिल्ली में अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।


















0 टिप्पणियाँ