खेत मे जुआ खेलते जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, 10 आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली (राजेन्द्र प्रजापति) गिरिजा शंकर जायसवाल उप महानिरीक्षक द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम भथरी के सड़क किनारे खेत पर कुछ लोग ताश की पत्तियों में रुपया पैसा का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पंकज पटेल मुंगेली एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जरहागांव से टीम तैयार कर सूचना स्थल पर घेराबंदी कर गवाहों के समक्ष 10 जुआरीयों को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया उनके पास एवं फड़ से 83100 नगद एवं ताश की पत्तियां जप्त की गई पकड़े गए आरोपी प्रशांत देवांगन पिता एस देवांगन 45 वर्ष निवासी तखतपुर राजेश बंजारे पिता छेदीलाल 40 वर्ष निवासी बेलसरी अजय महिलांगे पिता कमल प्रसाद 24 वर्ष निवासी बेलसरी खुदेश्वर पांडे पिता अशोक 38 वर्ष निवासी तखतपुर अविनाश डेनियल पिता सुभाष 42वर्ष मनीष रजक पिता परदेसी 22वर्ष
दिलेश्वर साहू पिता देवलाल उम्र 34 वर्ष निवासी तखतपुर संतोष बंजारे पिता बी डी बंजारे 43 वर्ष निवासी ग्राम भथरी रामचंद्र खांडेकर पिता भागवत 46 वर्ष सैमुअल दयाल पिता राजेश 36 वर्ष दोनों निवासी भथरी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी एसके शर्मा सहायक उप निरीक्षक मनक लाल ध्रुव प्रधान आरक्षक दुर्गा साहू महेश राज आरक्षक बालकृष्ण मरकाम विजय कुमार हीरा सिंह नेताम प्रशांत कुर्रे सुशांत पांडे की भूमिका रही ।














0 टिप्पणियाँ