बैजना में 3 लाख की लागत से बनी पुलिया सालभर में क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बैजना में 3 लाख की लागत से बनी पुलिया सालभर में क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान

 बैजना में 3 लाख की लागत से बनी पुलिया सालभर में क्षतिग्रस्त, ग्रामीण परेशान

पथरिया - विकास खंड के ग्राम पंचायत बैजना मे लाखो रूपये खर्च कर पंचायत द्वारा पुलिया निर्माण कराया गया है। जो 6 माह मे क्षतिग्रस्त हो गया  है। जिसकी जाँच के लिए ग्रामवासियो ने जनपद  पथरिया सीईओ  से की है।

ग्रामीणों ने  शिकायत के माध्यम से बताया की ग्राम पंचायत सरपंच एंव सचिव मिलकर शासकीय राशि का दुरुयोग किया जा रहा है घटिया निर्माण एंव स्वीकृति लागत से कम राशि का कार्य कराकर पुरे राशि का बंदरबाट किया जा रहा है जिसका उदाहरण ग्राम के बिन्ना नाला मे पंचायत द्वारा बनाये गए 3.20 हजार की लागत से है। 

पुलिया निर्माण मे घटिया कार्य किए जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया है। इस बाबत ग्रामीणों ने सीईओ को एक पत्र लिखकर पुलिया निर्माण मे अनियमितता की जांच की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार  पुल निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप सरपंच, सचिव पर लगाया है। पुल निर्माण का कार्य एक साल ही हुआ है

वही पुल टूटकर निचे गिर गया है।

 ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य मे घोर अनियमितता बरती गई है। साथ ही कुछ जानकारों ने बताया की इस पुल निर्माण मे  लगभग 1 लाख से अधिक राशि का उपयोग नही किया गया है।

इंजीनियर की लापरवाही, ग्रामीणों के जान पर  बना खतरा, 

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया  ढलाई मे घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है। साथ पुलिया निर्माण होने के समय एक भी  इंजीनियर उपस्थित नहीं होते है जिसके चलते पंचायत प्राकनल के अनुसार कार्य नहीं करया जाता है कुछ पैसे कमाने के चक्कर मे घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग एंव कम सामग्री डाल कर निर्माण किया जिसके वजह से पुलिया का यह हाल हुआ है

 वही इंजीनियर इस तरह के घटिया पुलिया निर्माण कार्य स्थल को बिना देखे एंव जाँच के आंख बंद कर कुछ पैसे  लाभ कमाने के लिए मूल्यांकन कर दिया जाता है जिससे सभी लोगो को हिस्से का पैसा मिल जाता है। और घटिया पुल बनकर तैयार हो जाता है। 

 ग्रामीणों ने कहा कि जांच नहीं की गई तो किसी भी तरह की दुर्घटना की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ