सामरी विधानसभा में प्रथम नवनिर्वाचित महिला विधायक का चांदो में हुवा भब्य स्वागत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सामरी विधानसभा में प्रथम नवनिर्वाचित महिला विधायक का चांदो में हुवा भब्य स्वागत

 सामरी विधानसभा में प्रथम नवनिर्वाचित महिला विधायक का चांदो में हुवा भब्य स्वागत 

बलरामपुर(सुनील चेरवा) बलरामपुर जिला के सामरी विधान सभा क्षेत्र के महिला विधायक उदेश्वरी पैकरा का पहली बार भारी बहुमत से जीत होने के बाद सामरी के चांदो क्षेत्र में आगमन हुवा जिसमे हिंदू युवा मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण के द्वारा फुल माला पुष्पगुच्छ भेंट कर एंव पटाखा फोड़ कर भव्य स्वागत किया गया चांदो के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के पास कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित महिला विधायक को लड्डू से तौला गया एवं विधायक उद्धेशवरी पैकरा और पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा के द्वारा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि महिला विधायक उद्धेसवरी पैकरा रहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा,अंकुश सिंह चांदो मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण , पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, बंशीधर गुप्ता, भोला यादव, रमेश भगत ,शिवशंकर शुक्ला, देवसागर गुप्ता, कपिल एक्का,मुनु जायसवाल,सकेन्द्र टोप्पो ,अमरसाय , फउसा भगत, चांदो सरपंच मीनू महतो, अमरनाथ और युवा नेता जनक नाग, विनय गुप्ता, बबन गुप्ता, नवनीत तिवारी, अभिषेक जायसवाल,नीरज जायसवाल, संजय गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, और चांदो हाई स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बालक -बालिका के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ ही मितानिन बहनों के स्वागत गीत के साथ  फूलों की बारिश के स्वागत कीया गया और कार्यक्रम के समाप्ति की ओर नवनिर्वाचित विधायक  उदेश्वरी पैकरा के द्वारा उद्बोधन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई जिसमें क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण एवं सरपंच सचिव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ