अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का शिकंजा, 42 लीटर शराब सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली । जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 07 आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें जरहागांव द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम अमोरा में घेराबंदी करते हुए अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी विजय पटेल के कब्जे से 14.4 लीटर अवैध देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एच.एफ. डिलक्स मोटरसाईकल क्रमांक सीजी 28 के 7890 कुल कीमती 26400/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार थाना थाना मुंगेली द्वारा बी.आर. साव स्कूल के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी विजय शर्मा के कब्जे से 7.2 लीटर अवैध देशी शराब, पुलपारा मुंगेली में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी गोपी पाठक के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब एवं दीपक मानिकपुरी के कब्जे से 1.9 लीटर अवैध देशी शराब, रेस्ट हाउस के पास दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी इस्लाम खान के कब्जे से 2.7 लीटर अवैध देशी शराब, खर्राघाट में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरेापी पप्पू उर्फ हरेराम तम्बोली के कब्जे से 3 लीटर अवैध देशी शराब, कामता मोड़ रेहूंटा में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी यशवंत उर्फ ईशु डहरिया के कब्जे से 3.6 लीटर अवैध देशी शराब, थाना लालपुर द्वारा ग्राम कंतेली में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी सुभाष बंजारे के कब्जे से 3.4 लीटर अवैध देशी शराब तथा थाना चिल्फी द्वारा ग्राम धनियाडोली में अवैध शराब बिक्री करते हुए आरोपी राजेन्द्र परस्ते के कब्जे से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।














0 टिप्पणियाँ