पथरिया पुलिस ने 38 पाव अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
पथरिया (राजेन्द्र प्रजापति) पुलिस अधीक्षक मुंगेली चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा आबकारी की कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पथरिया, एम. एम. मिंज के मार्गदर्शन पर मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने हेतु रखने कि सूचना पर पेट्रोल पंप के पास राजेश मुर्गा दुकान पथरिया के पास जाकर घेराबंदी कर राजेश यादव पिता बिहारी लाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी अजाद चौक पथरिया को पकड़े जिसके कब्जे से 17 पाव अग्रेजी शराब एवं 21 पाव देशी प्लेन शराब मात्रा 6.840 लीटर कीमत 4190 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी को धारा 34 ( 2 ) 59 क आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी. एस. पी. जितेन्द्र कुम्भकार, उप निरी. प्रताप सिंह ठाकुर, सोनू जागडे, सूरज मण्डावी, अश्वनी पुरबिया,अजय चन्द्राकर,अभिजीत सिंह, का सराहनीय योगदान रहा है।














0 टिप्पणियाँ